ब्रह्मानंदम : किसी सुपरस्टार से कम नहीं है इस कॉमेडियन का स्टारडम, एक फिल्म के चार्ज करते हैं करोड़ों रुपए, 1000 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके काम

 

दोस्तो आज हम साउथ मूविज के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम 🔥के बारे रोचक तथ्यो जिनको जानकर आप हैरान 😱रह जायेंगे ,के बारे में जानते है


Total Movies = 1000+

Age - 66 years

कुल आय - Current overall financial assets are pegged at Rs 320 crore✔️, said a news report.

Wife Name - लक्ष्मी अलापति. 




Son's Name - Raja Gautham and Siddarth. 




फिल्मी दुनिया में कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे रोल से की और आज वो सिनेमा जगत में बुलंदियों पर पहुंच गये हैं। ऐसी ही शख्सियतों में से एक हैं - कॉमेडियन ब्रह्मानंदम😎।


आंध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1956 को हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी। जिस वजह से पूरे परिवार में वे इकलौते ऐसे थे, जिन्होंने MA तक पढ़ाई 📚करी। पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के रूप में अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी शुरू की। कॉलेज में वे अक्सर छात्रों को मिमिक्री कर हंसाया करते थे।




 फिल्मी सफर :-

एक बार उनको इंटर कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का प्राइज🏆 मिला, जिसके बाद उनकी रूचि ड्रामा की ओर और भी ज्यादा बढ़ने लगी। इसी दौरान जाने-माने तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को 'मोद्दाबाई' नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए पहली बार देखा।

उनकी एक्टिंग से जन्ध्याला प्रसन् होकर उन्होंने ब्रह्मानंदम को 'चन्ताबाबाई' नाम की फिल्म में एक छोटा सा रोल ऑफर किया और इसी फिल्म से ब्रह्मानंदम के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

इसके बाद दूसरी फिल्म 'आहा न पेल्लानता' में लोगों ने ब्रह्मानंदम की एक्टिंग बेहद पसंद की😍 । इस फिल्म के बाद वे फिल्मी दुनिया में मशहूर हुए। अब तक ब्रह्मानंदम 1000 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और इस वजह से उनका नाम 📢Guinness World Records में भी दर्ज है।


एक्टर को उनकी एक्टिंग के लिए पांच नंदी अवॉर्ड मिल चुके हैं । 2009 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Star's :-

#ब्रह्मानंदम महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, प्रभास, राम चरण, नागार्जुन और प्रभास सहित करीबन हर साउथ के स्टार के साथ काम कर चुके हैं 


ब्रह्मानंदम हर फिल्म के 1-2 करोड़ रुपए🤑 चार्ज करते हैं 

ब्रह्मानंदम ने जुलाई, 2015 में अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की थी । उन्होंने ये डिसीजन अपनी पॉपुलैरिटी और हिट फिल्मों की वजह से लिया है। किसी भी कॉमेडियन को इतनी फीस मिलना बहुत बड़ी बात है। यहाँ तक की Bollywood कॉमेडियन को भी इतनी फिस नहीं मिलती है। ब्रह्मानंदम लगभग साउथ की हर दूसरी फिल्म में होते हैं। उन्होंने एक हजार से ज्यादा फिल्में की हैं। 



ब्रह्मानंदम कि सुपर हिट मुविज के नाम :-

1.डेंजरस खिलाड़ी 6 ( नाम दूसूकेलता है)

2.डेरिंग बाज़ |

3.अचारी अमेरिका यात्रा | ...

4.सन ऑफ सत्यमूर्ति

5. अप्पुला अप्पा राव (1991)

6. ‘किंग’(2008),

7. आर्या 2 (2009)

8. रेडी | Reddy

9. अहा ना पेल्लानता(2011)

10. रच्चा' (2012) 



ब्रह्मानंदम नाम किसने रखा :-

ब्रह्मानंदम के मुताबिक, एक बार उनके फ्रेंड के बेटे ने उनसे यह पूछा कि उनका नाम ब्रह्मानंदम किसने रखा? तो ब्रह्मानंदम ने बताया की मेरे पिताजी ने भी मुझे कभी नहीं बताया कि उन्होंने मेरा नाम ब्रह्मानंदम क्यों रखा। फिर मैंने स्वयं ही अपने नाम का मतलब जानने की कोशिश की और पता लगा कि इसका मतलब (Happiness of the Universe)😊 अर्थात पूरे ब्रह्मांड का आनंद है ।


करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक


 ​​ब्रह्मानंदम के पास Audi R8, Audi Q7, मर्सिडीज बेंज (Black) जैसी लग्जरी कारें 🚕हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए की Agriculture Land (खेती की जमीन) भी है। इसके अलावा हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला 🏩है।

Comments